जी आर स्कूल में मनाया विधार्थियों का जन्मदिन




जी आर इंटरनेशनल स्कूल कनीना मे आज दिनांक 31-10-2018 को विद्यालय के नन्हें सितारो की झोलियाँ खुशियो से भरने के लिए एक ओर पहल की I जिसमे एक ही मास मे आए विधार्थियों के जन्मदिन को महीने के अंत मे मनाया जाता है I इस महीने के अंत मे कक्षा एल.के.जी से मान्सी, रचित, नमन, नैतिक, चिराग, यश, सौरभ, कक्षा यू.के.जी. से नव्या, प्रिंस, स्वाति, कक्षा पहली से दीपेश, कुनाल, हिमानी, अदम्य, सक्षम,  कक्षा दूसरी से मंजीत, जागृति, दिव्य, पृथ्वी, यश, चेतन, ने स्कूल प्रांगण मे केक काटा I इस अवसर पर बच्चो के चेहरे की खुशी देखने लायक लायक थी Iबच्चे विभिन्न प्रकार के व्यंजन लाए तथा सभी बच्चो ने मिलकर खाना खाया I विद्यालय का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के एक ही रंग मे रंगना सिखाकर आपसी प्रेम ली नीव डालना है I क्योंकि विद्यालय ही ऐसा माध्यम है जिसमे हम विधार्थियों के अंदर चारित्रिक गुणो, एकता, समानता, व प्रेम, के गुणों को निहित कर सकते है I इस मौके पर विद्यालय ले संचालक विजयपाल यादव व प्राचार्य मुकेश कौशिक ने बच्चों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की I इस मौके पर समस्त स्टाफ ने मौजूद रहकर सभी बच्चो को बधाई दी I  

Subscribe to get more videos :