राज्यस्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे जी. आर. स्कूल ‘कनीना’ के छात्र प्रथम




बाल भवन रेवाड़ी मे चल रही राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे राज्य के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया I प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे सामान्य ज्ञान व समसामियिकी विषयों प प्रश्न पुछे गए I इस प्रतियोगिता मे जी. आर. स्कूल कनीना के विधारथियों ने हिस्सा लिया I विधार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा I इस प्रतियोगिता मे छात्र जतिन व भावनीश ने प्रश्नों के जवाब बड़ी सूझ-बुझ से देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया I विद्यालय के संचालक विजयपाल यादव व प्राचार्य मुकेश कौशिक ने विजता विधार्थियों को बधाई दी I प्राचार्य मुकेश कौशिक ने बताया कि हमे विधार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं मे भेजना चाहिए क्योकि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं से बौद्धिक विकास होता है I  

Subscribe to get more videos :